नई दिल्ली, 19 जनवरी (The News Air): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक नई योजना का ऐलान कर सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार (Central Government) दिल्ली में जमीन उपलब्ध कराए, तो उनकी सरकार सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए घर बनाएगी।
उन्होंने इस योजना को गरीब और जरूरतमंद सफाई कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण बताते हुए कहा, “सफाई कर्मचारी जब रिटायर होते हैं, तो उनके पास घर खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। उन्हें झुग्गियों में रहना पड़ता है। हमारी यह योजना उन्हें एक बेहतर भविष्य देगी।”
क्या है पूरी योजना? : अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना का खाका पेश किया:
- शुरुआत एनडीएमसी (NDMC) और एमसीडी (MCD) के सफाई कर्मचारियों से होगी।
- केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी, और दिल्ली सरकार उस पर मकान बनाएगी।
- सफाई कर्मचारी नौकरी के दौरान अपनी सैलरी से मासिक किश्तों के जरिए मकान खरीद सकेंगे।
- रिटायरमेंट के बाद सफाई कर्मचारी अपने घर में शिफ्ट हो सकेंगे।
केजरीवाल ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को इस योजना के लिए पत्र लिखा है और उम्मीद करते हैं कि गरीब सफाई कर्मचारियों के हित में वह इसे मंजूरी देंगे।”
गरीबों के लिए योजना का विस्तार : केजरीवाल ने कहा कि योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से होगी, लेकिन बाद में इसे अन्य सरकारी कर्मचारियों तक भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने जोर देकर कहा, “हम चाहते हैं कि हर सफाई कर्मचारी को उसकी सेवा का सम्मान मिले और रिटायरमेंट के बाद एक सुरक्षित आशियाना मिले।”
राजनीतिक दबाव या सच्ची पहल? : अरविंद केजरीवाल का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ इसे चुनावी रणनीति मान रहे हैं, तो कुछ इसे गरीब वर्ग के लिए राहतकारी कदम।
क्या है ये स्कीम, @ArvindKejriwal जी ने विस्तार से बताया👇
👉 इस Housing स्कीम की शुरुआत MCD और NDMC के सफ़ाई कर्मचारियों से की जाए
👉 इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी
👉 नौकरी के दौरान ही सफ़ाई कर्मचारी किश्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने… pic.twitter.com/GvS444DecH
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
अरविंद केजरीवाल का यह ऐलान सफाई कर्मचारियों और सरकारी कर्मियों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार इस योजना को मंजूरी देती है या नहीं। इस पहल से न केवल गरीबों को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा।