चंडीगढ़ (Chandigarh), 16 जनवरी (The News Air): पंजाब (Punjab) में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) का बड़ा कदम! तहसील कॉम्प्लेक्स फरीदकोट (Faridkot Tehsil Complex) में कार्यरत वसीका नवीस (Vasika Navees) डिप्टी सिंह (Deputy Singh) को तहसीलदार (Tehsildar) के नाम पर 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले ही Google Pay के माध्यम से 15,000 रुपये की रिश्वत ले चुका था।
कैसे हुआ खुलासा? : विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस गिरफ्तारी का आधार परमजीत सिंह (Paramjit Singh) नामक एक शिकायतकर्ता की रिपोर्ट थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने अपनी मां के नाम पर गांव टहिणा (Tahana Village) में जमीन खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए वसीका नवीस ने 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि आरोपी ने तहसील के अधिकारियों को पैसे देने के नाम पर Google Pay के जरिए 15,000 रुपये ले लिए थे। बाकी की राशि, 5,000 रुपये, आरोपी ने हाल ही में मांगी थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और इसे विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।
जाल बिछाकर हुई कार्रवाई : शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने योजना बनाकर कार्रवाई की। आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आगे की जांच जारी : आरोपी को जल्द ही फिरोजपुर रेंज (Ferozepur Range) की अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस ब्यूरो इस मामले में गहन जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।