नई दिल्ली (New Delhi)15 जनवरी (The News Air): दिल्ली विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) मुश्किल में घिर गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (New Delhi Assembly Constituency) में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह वाल्मीकि मंदिर (Valmiki Mandir) परिसर में महिला मतदाताओं को जूते बांटते नजर आए।
रिटर्निंग ऑफिसर का आदेश : रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे (OP Pandey) ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन (Mandir Marg Police Station) को एक पत्र लिखकर शिकायत की जांच और FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता डॉ. रजनीश भास्कर (Dr. Rajneesh Bhaskar) ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दो वीडियो साझा किए।
इन वीडियो में प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते दिख रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (Representation of People Act, 1951) की धारा 123 (1)(ए) का उल्लंघन माना है, जो किसी भी प्रकार के उपहार या लाभ को भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखता है।
नामांकन से पहले यात्रा और विवाद : प्रवेश वर्मा ने बुधवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक भव्य यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिशूल व गदा उठाकर धार्मिक अनुष्ठान किया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को जूते पहनाए।
हालांकि, इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि वर्मा वोटर्स को “लालच” देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल और AAP का BJP पर हमला : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी दिल्ली के लोगों का अपमान कर रही है। क्या उन्हें लगता है कि जूते बांटकर वे वोट खरीद सकते हैं?”
AAP ने ट्विटर पर वर्मा का वीडियो साझा करते हुए चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या लोकतंत्र की हत्या पर चुनाव आयोग चुप रहेगा?”
FIR और आगे की जांच : रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद मंदिर मार्ग पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह मामला बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव अभियान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
चुनाव आयोग पर उठे सवाल: इस घटना ने चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि आयोग बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है।
दिल्ली चुनाव के इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। जहां एक ओर BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आरोपों का सामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बना रही है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है और इस विवाद का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ता है।