तरनतारन (Tarn Taran) 15 जनवरी (The News Air): पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 5 किलो हेरोइन बरामद की है। इस ऑपरेशन में मुख्य आरोपी रश्पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो तरनतारन (Tarn Taran) के गांव भाई लद्धू (Bhai Laddhu) का निवासी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की नशा मुक्त पंजाब की मुहिम के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
मुख्य आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े: पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि आरोपी रश्पाल सिंह पाकिस्तान में स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में था। ये तस्कर ड्रोन के जरिए सरहद पार से हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों की खेप भेज रहे थे। पुलिस ने आरोपी का मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी ने कहा, “आरोपी के नेटवर्क का विस्तार पाकिस्तान से भारत तक फैला है। तस्करी के इस जाल को पूरी तरह खत्म करने के लिए जांच जारी है।”
ऑपरेशन का पूरा विवरण : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) तरनतारन अभिमन्यु राणा (Abhimanyu Rana) ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई की गई। एसपी (डी) अजय राज सिंह, डीएसपी (डी) राजिंदर मिन्हास और डीएसपी सरबजीत सिंह बाजवा की निगरानी में सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में गांव भाई लद्धू के पास यह छापा मारा गया।
इस दौरान, 5 किलो हेरोइन बरामद की गई और रश्पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में एफआईआर नंबर 06, दिनांक 15 जनवरी 2025, थाना सदर पट्टी (Sadar Patti) में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21(सी) के तहत दर्ज की गई है।
नशा मुक्त पंजाब की ओर एक और कदम : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजीपी यादव ने बताया कि नशा तस्करी में शामिल सप्लायर, डीलर और खरीदारों का पूरा नेटवर्क उजागर करने के लिए व्यापक जांच की जा रही है।
एसएसपी राणा ने कहा, “यह अभियान पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। हम ड्रोन का उपयोग कर सरहद पार से आने वाली खेप को ट्रैक करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत है। इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि सरकार और प्रशासन नशा मुक्त पंजाब के लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। आगे की जांच से इस नेटवर्क के और बड़े खुलासे होने की संभावना है।