खनौरी बॉर्डर,11 जनवरी (The News Air) पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन 47वें दिन में प्रवेश कर चुका है। डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है, और गुरुवार को हुए उनके मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट्स आज जनता के सामने पेश की जाएंगी। MSP गारंटी कानून (MSP Guarantee Law) की मांग को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है।
SKM नेताओं की मुलाकात और आंदोलन की मजबूती : शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal), जोगिंदर सिंह उगराहां (Joginder Singh Ugrahan) और दर्शनपाल सिंह (Darshanpal Singh) ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की। नेताओं ने 9 जनवरी को मोगा (Moga) में हुई महापंचायत में पारित प्रस्ताव को आंदोलन के अगले चरण की रणनीति के रूप में पेश किया।
किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से MSP कानून को जल्द लागू करने का आह्वान करते हुए आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्गों से सहयोग मांगा। SKM के बयान में कहा गया, “केंद्र सरकार को यह समझना होगा कि किसान अब झुकने वाले नहीं हैं।”
हरभजन सिंह ने की डल्लेवाल की सेहत पर चिंता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा, “किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे का समाधान निकालने की अपील करता हूं। किसान और खेती को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
यूपी में किसानों का विरोध और नजरबंदी : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए गए। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस आंदोलन को रोकने के लिए बुलंदशहर (Bulandshahr) और अलीगढ़ (Aligarh) सहित कई जिलों में किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। किसानों ने इसे लोकतंत्र का दमन बताते हुए चेतावनी दी कि डल्लेवाल की सेहत को लेकर कोई अनहोनी हुई तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा।
डल्लेवाल की सीधी अपील: “मोदी जी मांगें मानें, अनशन खत्म”: डल्लेवाल ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सीधी अपील की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हमारी मांगें मानें, तो मैं तुरंत अनशन छोड़ दूंगा। यह कोई शौक नहीं, बल्कि पंजाब (Punjab) और देश के किसानों के हक की लड़ाई है।”
डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब भाजपा इकाई (Punjab BJP Unit) के सदस्य अकाल तख्त साहिब (Akal Takht Sahib) से अनशन तुड़वाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए कहा, “अगर आप किसानों की मदद करना चाहते हैं, तो मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात करें। यह आंदोलन पूरे पंजाब और देश के किसानों के लिए है।”
किसानों की चेतावनी: अनहोनी हुई तो होगा देशव्यापी आंदोलन : किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर डल्लेवाल की सेहत को लेकर कोई अनहोनी होती है, तो देशभर में व्यापक किसान आंदोलन छिड़ेगा। SKM ने कहा कि MSP गारंटी कानून की मांग पूरी होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
डल्लेवाल के संघर्ष ने MSP गारंटी कानून की मांग को लेकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। किसान नेताओं की एकजुटता और सरकार से सीधी बातचीत की अपील ने आंदोलन को और मजबूती दी है। यदि सरकार जल्द समाधान नहीं निकालती, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।