विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी – लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा

0
Haryana News

चंडीगढ़, 06 जनवरी (The News Air):– हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार एक्टिव मोड में है। पहली बार प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ साथ विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना है।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने यह बात आज हिसार में गांव सातरोड खुर्द में नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने उपरांत नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कही।

कैबिनेट मंत्री ने समस्याओं को सुनने उपरांत मौके पर ही उनके निदान की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को पहली बार जिताने पर सभी का धन्यवाद करने के साथ साथ ग्रामीणों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी, साथ ही कहा कि विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव सातरोड खास एवं खुर्द सहित आसपास की कालोनियों में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से तालाब नवीनीकरण, पाइप लाइनों को बिछाने के कार्यों के साथ साथ गलियों के निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक नारे के साथ हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य करवाने का काम करती है। इसका उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व बिना पर्ची-बिनी खर्ची के 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर ज्वाइनिंग लेटर भेजने का कार्य किया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments