PM Modi आज करेंगे Jammu Railway Division का Virtual उद्घाटन, LG Sinha सहित पहुंचेंगे बड़े नेता

0
Jammu-Railway-Division

जम्मू, 06 जनवरी (The News Air): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज, सोमवार को जम्मू रेलवे डिवीजन (Jammu Railway Division) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर से आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha), जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah), सांसद जुगल किशोर शर्मा (Jugal Kishore Sharma), केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) और अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

जम्मू रेलवे डिवीजन: क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग : जम्मू रेलवे डिवीजन की स्थापना लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग रही है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में यात्रा और परिवहन की सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इस डिवीजन में निम्नलिखित प्रमुख रूट्स शामिल होंगे:

  1. पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला (Pathankot-Jammu-Udhampur-Srinagar-Baramulla) – कुल लंबाई 423 किलोमीटर।
  2. भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (Bhogpur-Sirwal-Pathankot) – कुल लंबाई 87.21 किलोमीटर।
  3. बटाला-पठानकोट (Batala-Pathankot) – कुल लंबाई 68.17 किलोमीटर।
  4. जोगिंदर नगर मार्ग (Joginder Nagar Route) – नैरोगेज सेक्शन, कुल लंबाई 163.72 किलोमीटर।

इन सभी रूट्स की कुल लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी।

क्षेत्रीय विकास में होगी मदद : यह प्रोजेक्ट जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के परिवहन ढांचे को मजबूत करेगा। साथ ही यह क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। नई रेलवे डिवीजन के शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पर्यटन (Tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा।

उद्घाटन समारोह की तैयारियां : कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे और मुख्य अतिथियों का संबोधन भी होगा। इस दौरान जनता को इस प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments