अपनी टिकटें ब्लैक होने पर बोले Diljit Dosanjh, कहा-

0
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh on his concert tickets sold in being black : मशहूर पंजाबी गायक और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अलग-अलग शहर में अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में है. वो देश के कई बड़े शहर में शो कर चुके हैं. फैंस उनके शो पर जाने और उनकी एक झलक पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. दिलजीत के शो की टिकटें भी ब्लैक में बिक रही है.  ऐसे में सिंगर पर सवाल उठ रहे हैं कि उनकी शो कि टिकटे ब्लैक में बिक रही है. 

वहीं अब सिंगर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सिंगर ने कहा कि अगर शो कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है.

बता दे कि हाल ही में दिलजीत मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने कॉन्सर्ट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और टिकटें ब्लैक होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दिलजीत ने कहा कि बहुत समय से मेरे खिलाफ अफवाहें चल रही हैं कि दिलजीत के शो के टिकट ब्लैक हो रही हैं, तो इसमे मेरा कसूर तो नहीं है कि टिकट ब्लैक हो रही है। अगर आप 10 रुपये का टिकट खरीदकर उसे 100 रुपये में बेचते हैं, तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है.

दिलजीत ने मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि  मीडिया वालों जीतने इल्जाम मेरे पर लगाने है लगा लो मुझे ना तो बदनामी का डर है और ना ही कोई टेंशन है.  दिलजीत ने आगे कहा कि ये अब थोड़ी शुरू हुआ है . भारत में जब से सिनेमा है 10 का 20 तब से चल रहा है.  बदल गया टाइम पहले जो एक्टर होते थे वो मुंह हिलाते थे और सिंगर पर्दे के पीछे गाते थे अब गाने वैले आगे आ गए हैं बस इतना ही बदलाव आया है. नहीं तो 10 का 20 कब से चल रहा है. दिलजीत ने करण औजला और एपी ढ़िल्लो को भी उनके कॉन्सर्ट के लिए शुभकामनाएं दी .

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments