चंडीगढ़, 16 नवंबर (The News Air) शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज अकाली दल अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंपा ।
अपना इस्तीफा सौंपते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हएु कहा कि जिस तरह से उनके पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ चटटान की तरह खड़े रहे और उनके कार्यकाल के दौरान उन्हे पूरा सहयोग दिया इसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगें।
इस बारे अन्य जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने 18 नंवबर को पार्टी मुख्यालय में वर्किंग कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। उन्होने बताया कि कमेटी स. सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर विचार करेगी और पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव कराने सहित आगे की कार्रवाई तय करेगी।
डाॅ. चीमा ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष पद और संगठनात्मक ढ़ांचे के लिए पिछला चुनाव 14 दिसंबर,2019 को हुआ था। उन्होने कहा कि चूंकि अगले महीने चुनाव होने वाले हैं, इसीलिए सरदार बादल ने इस प्रक्रिया के संचालन का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होने कहा,‘‘ इस अभियान के तहत सबसे पहले सदज्ञयता अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद सर्कल प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा। सर्कल प्रतिनिधि फिर जिला प्रतिनिधियों का चयन करेंगें जो राज्य प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगें।’’ उन्होने कहा कि राज्य प्रतिनिधि- जो जनरल हाउस का गठन करते हैं- पार्टी अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ-साथ वर्किंग कमेटी का चुनाव करेंगें।