नई दिल्ली, 15 नवंबर (The News Air) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगना जारी है। शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी से तीन बार के विधायक कांग्रेस के बड़े दलित नेता वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीर सिंह धींगान के आने से आम आदमी पार्टी की ओर से दलित समाज के लिए किए जा रहे कार्यो को मजबूती मिलेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है। इसी का नतीजा है कि आज दूसरी पार्टियां से अच्छे-अच्छे नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी है और हम आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इससे पहले, 10 नवंबर को सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के बड़े नेता चौधरी मतीन अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। जबकि मतीन अहमद के बेटे और बहू भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर “आप” में शामिल हो गए थे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं। हम लोग जानते हैं कि दिल्ली की राजनीति में वीर सिंह धींगान एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व हैं। वो कई वर्षों से दिल्ली की राजनीति में और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता की सेवा करते आए हैं। उनके पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। खासकर दलित समाज के लिए जो आम आदमी पार्टी इतना सक्रिय रूप से काम करती है, हमारे उस काम को भी काफी मजबूती मिलेगी। वीर सिंह धींगान ने सीमापुरी क्षेत्र के अंदर काफी काम किया है। उन्होंने जनता की सेवा की है और जनता आज भी उन्हें याद करती है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम सीमापुरी क्षेत्र के भावी विधायक को जॉइन करा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है। हम खुल के कहते हैं कि अगर काम किया है तो वोट देना, वरना हमें वोट मत देना। उन कामों का ही नतीजा है कि अच्छे-अच्छे लोग दूसरी पार्टियों से आज आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं। एक तरह जहां जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। दूसरी तरफ, दूसरी पार्टियों के अच्छे नेता भी आम आदमी पार्टी में आना चाह रहे हैं। हमने पिछले हफ्ते भाजपा के कुछ नेताओं को शामिल कराया था। आज वीर सिंह धींगान हमें जॉइन कर रहे हैं। जो एक चलन दिख रहा है, इससे यही साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती और अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
वहीं, वीर सिंह धींगान ने कहा कि मैं आज अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उनके आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहा हूं। मैं राजनीति में लंबे समय में हूं और उतना ही मेरा अनुभव भी रहा है। जिस तरह से कांग्रेस और भाजपा में लोगों का शोषण, दिल्ली के जनता की अनदेखी और भ्रष्टाचार बढ़ता रहा, मैं उससे कहीं ना कहीं आहत हुआ हूं। मुझे एक और बात बहुत खराब लगी कि कांग्रेस के लोग बाहर कुछ और कहते हैं और अंदर कुछ और कहते हैं। गुरुवार को नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ था, उसमें कहीं ना कहीं भाजपा को सपोर्ट किया गया। अगर कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष है तो वो क्यों सहयोग नहीं करती। एक तरह से उन्होंने भाजपा को जिताने का काम किया।
वीर सिंह धींगान ने कहा कि मुझे उसका भी बड़ा अफसोस और दुख हुआ कि हम कहीं न कहीं भाजपा के लिए और उन्हें जिताने के लिए काम कर रहे हैं। मैं नहीं जानता है कि अंदर क्या मिलीभगत है। क्या कुछ है। लेकिन मुझे उसका बहुत खेद है। इसलिए मैंने अपना निर्णय लिया है कि मैं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त करता हूं। मैंने ग्राउंड पर उनका काम देखा है। अरविंद केजरीवाल ने एक एनजीओ के माध्यम से सबसे पहले मेरे क्षेत्र से ही अपने काम की शुरुआत की थी। मैंने उस वक्त देखा कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने एक-एक गरीब व्यक्ति के घर जाकर उनकी समस्याएं पूछीं, उनपर काम किया, उनके समाधान की कोशिश की। मैंने देखा कि किस तरह से उनके मन में गरीबों, पिछड़े और दलितों के प्रति चिंता है, जोकि बहुत काबिल-ए-तारीफ है। मैंने यह भी महसूस किया कि दूसरी पार्टी के लोग दलितों के प्रति ढिंढोरा तो बहुत पीटते हैं लेकिन अगर उनके लिए किसी ने काम किया है तो वो अरविंद केजरीवाल ने किया है। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सम्मान दिया है। दिल्ली में उनके लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जो उनके फायदे के लिए चल रही हैं।
वीर सिंह धींगान ने कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि जिस तरह से ईमानदारी के साथ आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से जो काम दिल्ली में हुए हैं, वो आम जनता की भलाई के लिए हैं। अपने कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अच्छी शिक्षा और कई विकास के काम किए हैं। दिल्ली में जितने भी विकास के काम हो रहे हैं, उसमें आम आदमी पार्टी ने बहुत कुछ किया है। इसलिए अरविंद केजरीवाल में अपनी पूरी तरह से आस्था व्यक्त करके मैं आम आदमी पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करूंगा। मुझे सेवा का मौका दिया है। मैंने कभी किसी चीज की लालसा नहीं की है। मैंने ग्राउंड पर रहकर लोगों की सेवा की। जिसका यह परिणाम रहा कि लोगों ने मुझे प्यार और सम्मान दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज हमारे साथ दिल्ली के एक बड़े नामी-जामी और दिल्ली के लोगों के बीच में काम करने वाले, सीमापुरी विधानसभा से तीन बार से विधायक रहे, दिल्ली सरकार के खादी ग्रमाद्योग और एससी-एसटी, जो दिल्ली सरकार का बोर्ड है, उसके चेयरमैन रहे। और जिन्होंने दिल्ली की जनता में हमेशा दलित समाज के लिए और खासकर दिल्ली के लोगों के लिए जबरदस्त काम किया। ऐसे वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं।