झारखंड,13 नवंबर (The News Air): अभिनेता और राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती के पर्स चोरी होने की घटना पर बीजेपी नेता घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि मिथुन का पर्स चोरी नहीं हुआ था. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती का पर्स गुम हुआ था, जो कुछ समय बाद मिल गया. हालांकि, रैली के एक वीडियो में सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया, जिसमें एक बीजेपी नेता को माइक पर यह कहते हुए सुना जा रहा है, “जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया है, कृपया उसे वापस कर दें. यह निरसा की संस्कृति नहीं है.”
निरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को कलियासोल इंटर कॉलेज पहुंचे थे. मंच पर पहुंचते वक्त उनके साथ यह घटना हुई. हालांकि, कुछ देर बाद उनका पर्स मिल गया. बीजेपी आईटी सेल के फूलचंद मंडल और आयोजन समिति के काजल ने बताया कि पर्स मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली, क्यों कि पर्स में जरूरी कागजात थे.
क्या कहा मिथुन दा ने ?
सभा में जनता को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “अपर्णा को जिताएं, मैं आपके बीच फिर से आऊंगा, और आपके साथ डांस भी करूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में 35 प्रतिशत हिंदुओं को टीएमसी वोट नहीं करने देती. इस कारण लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीद से कम सीटें जीत पाई. उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी दंगा फैलाने की बात नहीं करते, लेकिन बंगाल सरकार उनकी कुछ बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है. मिथुन चक्रवर्ती ने अवैध रूप से देश में घुस रहे बांग्लादेशियों पर काबू पाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार से ही झारखंड और धनबाद का विकास होगा. इसके अलावा मिथुन दा ने फिल्म ‘तूफान’ और ‘जल्लाद’ के डायलॉग भी बोले. उन्होंने यह भी कहा, “मेरा एक हाथ टूटा है, लेकिन मैं आपसे इतना प्यार करता हूं कि टूटा हाथ लेकर आपके बीच मौजूद हूं.
हो रहा चुनाव
झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. यह चुनाव यह तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या बीजेपी अपना परचम लहराएगी. 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. इसके अलावा, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा हो रही है