मणिपुर,12 नवंबर (The News Air): मणिपुर में 11 संदिग्ध कुकी विद्रोहियों के मारे जाने के बाद तनाव का माहौल है। सुरक्षा बलों ने पिछले कल जिरीबाम जिले में 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था। घटना के बाद आज सुबह भी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। बता दें कि एक साल से ज्यादा समय से राज्य में हिंसा भड़की है और कुछ समय की शांति के बाद आए दिन हमले होते रहते हैं।
सूत्रों के अनुसार कुकी उग्रवादियों ने सोमवार को दोपहर में जिरीबाम जिले में बोरोबेकरा थाने पर हमला कर दिया था और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में उग्रवादी मारे गए। उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन पर कई राउंड फायरिंग की और हमले में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी भी हो गया है।
संदिग्ध उग्रवादियों के सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मारे जाने के विरोध में पहाड़ी क्षेत्र के कुकी ने आज सुबह पांच बजे से बंद भी बुलाया है। अधिकारियों के मुताबिक इलाके में तनाव के चलते किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदनशील जगहों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वहीं लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।