Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और MD भाविश अग्रवाल (BHAVISH AGGARWAL) ने कहा है कि कंपनी का फोकस अब मुनाफे और मार्जिन पर है। सर्विस को सुधारने के लिए कंपनी ने खास रणनीति बनाई है। साथ ही भाविश ने ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा कि चैपिंयन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। ICE कंपनियों को सोचना है कि उनका फ्यूचर क्या है।
भाविश से हुई बातचीत से पहले आइए ओला के दूसरी तिमाही के नतीजों पर डाल लेते हैं एक नजर। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ओला के घाटे में कमी आई है। इस अवधि में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 524 रुपए से घटकर 495 रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 896 करोड़ रुपए रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा 223 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में 321 करोड़ रुपए का EBITDA घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 8.1 फीसदी से बढ़कर 20.6 फीसदी पर रही है।
कंपनी के नतीजों पर वॉरंटी प्रोविंजनिंग,कर्मचारी कॉस्ट और मार्केटिंग खर्च का असर देखने को मिला है। Mass सेगमेंट में तमाही आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। प्रीमियम सेगमेंट की डिलीवरी तिमाही और सालाना आधार पर घटी है। कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी से ज्यादा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि दो महीने से सर्विस को लेकर बैकलॉग बना था। बिक्री के मुताबिक सर्विस नहीं दे पाए हैं। पिछले सभी बैकलॉग पूरे हो गए हैं। 3-4 महीने में 2000 सेल्स स्टोर और 1000 सर्विस सेंटर खोलने की योजना है। सबसे बेहतरीन सर्विस देने की कोशिश हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि कुणाल कामरा के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहिए था। कुणाल कामरा मामले में चूक हुई है।
ओला इलेक्ट्रिक आउटलुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगली कुछ तिमाही में ग्रॉस मार्जिन को सुधारेंगे। अगले 2 साल हर तिमाही एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। अगले वित्त वर्ष इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर बाजार में उतारेंगे। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से EV प्रोडक्ट में इन-हाउस सेल्स का इस्तेमाल करेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज 1.85 रुपए यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 74.42 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 77.60 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 70.55 रुपए है। स्टॉक 1 हफ्ते में 7.88 फीसदी और 1 महीने में 17.5 फीसदी टूटा है। वहीं पिछले 3 महीने में इसमें 18.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।