उत्तर प्रदेश, 28 अक्टूबर (The News Air): देश के सबसे बड़े सूबे में से एक उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 में होना है। लेकिन सियासत 2024 से ही शुरू हो चुकी है। दरअसल इसके पीछे वजह 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बताया जा रहा है। कहने को 9 सीटों पर लड़ाई एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। लेकिन असलियत में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। इन सबके बीच लखनऊ में पिछले चार से पांच दिन में तीन पोस्टर नजर आए। एक पोस्टर पर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा था सत्ताईस का सत्ताधीश। दूसरे पोस्टर पर संजय निषाद की तस्वीर के साथ लिखा था कि सत्ताईस के खेवनहार। इसके साथ ही अब एक और तस्वीर संजय निषाद की सामने आई है जिस पर लिखा है कि सत्ताईस का नारा, निषाद है हमारा। खास बात यह है कि ये तस्वीर सपा और बीजेपी के कार्यालयों के बाहर लगाई गई थी।हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
प्लान-बी 6 शूटरों और झारखंड कनेक्शन के आरोपियों ने किया बाबा सिद्दीकी मामले का बड़ा खुलासा
मुंबई, 08 नवंबर (The News Air): एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर में लगातार कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. पुलिस हर...