नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (The News Air): न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवा दिया है. टॉम ब्लंडेल 41 रन बनाकर आउट हो गए है. रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इस मैच में ये उनकी पहली सफलता थी.
26 Oct 2024 09:46 AM (IST)
न्यूजीलैंड 200 रन के पार
न्यूजीलैंड की टीम ने 198 रन के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी. आज 5 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रन और जोड़ लिए हैं. इसके साथ ही उसने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं. अब कुल बढ़त 322 रन की हो गई है.
26 Oct 2024 09:32 AM (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ दिन की शुरुआत की है. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं.
26 Oct 2024 09:30 AM (IST)
पिच रिपोर्ट
पिच पर दरारें खुल चुकी हैं और पहले के मुकाबले ज्यादा खराब हो चुकी है. तीसरे दिन खेल बढ़ने के साथ टर्न भी बढ़ता जाएगा. बल्लेबाजों के लिए स्वीप शॉट सबसे ज्यादा काम आएगा. वहीं सही पेस के साथ गेंद फेंकने पर बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.
26 Oct 2024 09:12 AM (IST)
12 साल बाद सीरीज हारने के कगार पर टीम इंडिया
2012 में भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारतीय टीम कोई सीरीज नहीं हारी है. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया धीरे-धीरे हार की ओर बढ़ रही है. अगर ऐसा होता है तो 12 सालों के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी.
26 Oct 2024 08:59 AM (IST)
18 सीरीज से नहीं मिली हार
टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज में दबदबा कायम कर रखा है. पिछले 18 घरेलू टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम को हार नहीं मिली है. पुणे टेस्ट में हारते ही जीत का सिलसिला भी टूट जाएगा.
26 Oct 2024 08:56 AM (IST)
सैंटनर ने जताई जीत की उम्मीद
मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन 7 विकेट लेकर टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद मुकाबले में जीत की उम्मीद जताई थी.
26 Oct 2024 08:52 AM (IST)
ये बल्लेबाज क्रीज पर
टॉम ब्लंडेल 30 रन और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर नाबाद हैं. वह तीसरे दिन न्यूजीलैंड की ओर से खेल की शुरुआत करेंगे.
26 Oct 2024 08:50 AM (IST)
न्यूजीलैंड के पास 301 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. पहली पारी में 103 रन की बढ़त की मदद के साथ कुल लीड 301 रन पहुंच गई है.