नई दिल्ली,15 अक्टूबर (The News Air): मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है, मारुति ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Maruti Suzuki Baleno Regal Edition को लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी की इस बेस्ट सेलिंग हैचबैक का ये स्पेशल एडिशन मॉडल सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
अब आप लोगों के मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर Maruti Suzuki Baleno और इस स्पेशल एडिशन में आखिर फर्क क्या है? कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही कुछ बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं कि बलेनो के रीगल एडिशन मॉडल के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition में क्या है अलग?
एक्सटीरियर की बात करें तो रीगल एडिशन में फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर, ग्रिल अपर गार्निश, रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फॉग लैंप गार्निश, बॉडी-साइड मोल्डिंग, बैक डोर गार्निश और डोर वाइजर जैसी एक्सेसरीज मिलेंगी.
बलेनो के इस स्पेशल एडिशन के केबिन में इंटीरियर स्टाइलिंग किट, नए सीट कवर, ऑल-वेदर 3डी फ्लोर मैट और विंडो कर्टन मिलेंगे. इस गाड़ी के मैनुअल, ऑटोमैटिक, पेट्रोल और यहां तक कि सीएनजी वेरिएंट्स का भी रीगल एडिशन मॉडल आपको मिल जाएगा.
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Price in India
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत वैसे तो 6 लाख 60 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 9 लाख 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. लेकिन एक्सेसरीज की इस लेटेस्ट लिस्ट को ऑप्शन्ल यानी अलग से खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 45 हजार से 60 हजार तक है.
Alpha वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 45 हजार 820 रुपये, Zeta वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 50 हजार 428 रुपये, Delta वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 49 हजार 990 रुपये और Sigma वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 60 हजार 199 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.
पहली बार कब लॉन्च हुई Baleno?
मारुति सुजुकी ने 2015 में पहली बार बलेनो को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. 2015 के बाद से मारुति कंपनी की इस हैचबैक ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो नेक्सा की सेल्स में 55 फीसदी शेयर बलेनो का है. बलेनो में 6 एयरबैग्स, ESP, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.