नई दिल्ली,15 अक्टूबर (The News Air): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp नए-नए फीचर्स के साथ धमाल मचा रहा है। अब एक और नया अपडेट आ रहा है, जिसका नाम है ‘Status Updates- Chats Tab’. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने WhatsApp के नए बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
WhatsApp के नए Android 2.24.22.2 वर्जन में ‘Status Updates- Chats Tab’ फीचर की टेस्टिंग हो रही है। कुछ पुराने बीटा वर्जन्स में भी यह फीचर मिल सकता है। आने वाले दिनों में WhatsApp इसे और भी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। इस फीचर की खासियत यह है कि आप पुराने देखे हुए Status चैट टैब से ही देख पाएंगे। WABetaInfo ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि WhatsApp इंटरफ़ेस में ‘Status Updates- Chats Tab’ कैसे दिखेगा। WABetaInfo WhatsApp के अपडेट्स की जानकारी देने वाला एक विश्वसनीय स्रोत है।
WABetaInfo की एक और रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp चैट्स के लिए अलग-अलग थीम देने की तैयारी कर रहा है। Meta इसके लिए 20 अलग-अलग रंगों और 22 टेक्सचर्स वाली थीम तैयार कर रहा है। यूजर्स अपनी पसंद के चैट्स के लिए थीम कस्टमाइज कर पाएंगे। इसके लिए Google Play Store से Android 2.24.21.34 वर्जन डाउनलोड करना होगा। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। उनके फीडबैक के आधार पर ही WhatsApp चैट थीम फीचर को सभी के लिए रोलआउट करेगा।