उत्तर प्रदेश 09 अक्टूबर (The News Air): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की गई है. पुलिस के सामने बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उसके समर्थकों ने विधायक के साथ मारपीट की. जिस समय ये घटना हुई, वहां पुलिस भी मौजूद थी. पुलिसकर्मी विधायक को बचाकर वहां से ले गए. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक सामने से आ रहे हैं. इसी बीच बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह वहां पहुंचते हैं और विधायक को थप्पड़ मार देते हैं. इस पर विधायक भी भड़क जाते हैं और वह भी मारने के लिए बढ़ते हैं. हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हुए शख्स को दूर ले जाते हैं.
दरअसल, मारपीट का यह मामला लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव से जुड़ा है. ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि लखीमपुर अर्बन बैंक में बीते कई सालों से चुनाव गुपचुप तरीके से हो जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, डेलीगेट और चेयरमैन के दावेदारों ने इसको लेकर काफी विरोध जताया. दरअसल, बैंक के लगभग 10,000 से अधिक शेयर होल्डर वोटिंग के जरिए डेलीगेट और चेयरमैन चुनते हैं. इसको लेकर बुधवार से नामांकन होना था. वहीं, 10 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारिख है. 11 को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. वहीं, 14 अक्टूबर को मतदान होना है.
बुधवार को तीन बजे तक प्रत्याशियों के आपत्तियों का निस्तारण किया जाना था. इसको लेकर नोटिस चिपकाया गया था, जिसे किसी ने फाड़ दिया. इस बात का पता लगते ही विधायक योगेश वर्मा वहां पहुंचे और आपत्ति जताई. विधायक योगेश वर्मा की मानें तो चुनाव में धांधली की जाने की कोशिश की जा रही है.






