जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत, बीजेपी ने हारकर भी रच दिया इतिहास

0
NEWS

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पर कर लिया। हालांकि उसके बाद भी वोटिंग प्रतिशत में वो बीजेपी से पिछड़ गई। 10 सालों बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में बीजेपी सिकंदर बन गई है।जम्मू कश्मीर के 90 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में 29 सीट जीतकर मजबूत विपक्ष बन गई है। इसके साथ ही वोटिंग प्रतिशत में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी पीछे छोड़ दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी को सबसे अधिक 25.64 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.43 फीसदी वोट मिले हैं। अगर वोटों की गिनती के अनुसार देखें तो बीजेपी को 1462225 वोट और NC को 1336147 वोट मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने की थी 4 जनसभाएं

हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी ने जमकर प्रचार किया था। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में 4 जनसभाओं को संबोधित किया था। जिसमें पहली जनसभा 14 सितंबर को डोडा में दूसरी जनसभा 19 सितंबर को श्रीनगर में की थी। उसी दिन उन्होंने जम्मू के कटरा में भी एक रैली को संबोधित किया था। उसके बाद पीएम मोदी ने 28 सितंबर को आखिरी जनसभा जम्मू जिले में की थी।

बता दें कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की सरहाना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं अपने कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments