हरियाणा, 03 अक्टूबर (The News Air): हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज और कल का दिन बाकी है और प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। प्रदेश में चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से शुरू हुए प्रचार के दौरान बीजेपी व कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री व कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कई अन्य नेता हरियाणा में धुआंधार प्रचार कर चुके हैं।






