नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (The News Air): नवरात्रि के पहले दिन ही शेयर बाजार ढह गया। सेंसेक्स जहां 900 प्वाइंट लुढ़क गया, वहीं निफ्टी में भी 280 अंकों की गिरावट है। बाजार की कमजोरी का असर कुछ शेयरों पर रत्तीभर भी नहीं पड़ा है। इन 10 शेयरों ने निवेशकों को भर-भरके रिटर्न दिया है।