उज्जैन, 27 सितंबर,(The News Air): मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शुक्रवार देर शाम उज्जैन (Ujjain) में बड़ा हादसा हो गया। यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार मिट्टी धंसने के चलते गिर गई। जानकारी के मुताबिक मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दीवार गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक मलबे की चपेट में आने से एक और महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। #Ujjain pic.twitter.com/cAk8GW3iJp
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) September 27, 2024
बारिश व पानी जमा होने से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। सूत्रों के अनुसार हादसे में अब तक कुल करीब 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल है। घायल एक बच्चे के पैर में गंभीर चोटें लगी हैं, जिसे इंदौर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मिट्टी धंसने के कारण हादसा होने की सूचना है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. IMD के मुताबिक एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है. दरअसल, हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसकी वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में शुक्रवार से बारिश तेज हो गई है. ऐसे में राज्य में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.






