नई दिल्ली, 21 सितंबर (The News Air): नए रिकॉर्ड स्तर पर बाजार के पहुंचने के बाद आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए InCred Asset Management के फंड मैनेजर आदित्य सूद ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से बाजार में जिस तरह की रैली देखी जा रही है उसका सारा योगदान यूएस फेड द्वारा रेट कट में किया गया ऐलान है। बाजार को उम्मीद थी कि यूएस फेड 25 बेसिस प्वांइट की कटौती करेगा लेकिन 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती बाजार के लिए आश्चर्यजनक रही है। यूएस फेड की ब्याज दरों में कटौती से दूसरे देशों में भी दरें घटती हैं। आदित्य सूद ने आगे कहा कि 4 सालों से हम अर्निंग ग्रोथ को एक्सीलरेंट होता देख रहे हैं। जिन सेक्टर में अर्निंग ग्रोथ मजबूत रहेगी वह सेक्टर आगे अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई देगे। उनका कहना है कि एमर्जिंग मार्केट में निवेश बढ़ सकता है।
रूरल खपत से जुड़े सेक्टर्स में अच्छी तेजी संभव
किन सेक्टर में आएंगे खरीदारी? इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य सूद ने कहा कि कंज्मशन सेक्टर काफी अच्छा लग रहा है। खासकर कंज्मशन सेक्टर में जो कंपनी रूरल पर फोकस करती है वह हमें काफी पसंद है। रूरल खपत से जुड़े सेक्टर्स में अच्छी तेजी संभव है। वहीं लो यूनिट कंज्मशन पर काफी ज्यादा स्कोप नजर आ रहा है। खपत से जुड़े शेयरों में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाए है।
टेलीकॉम सेक्टर में लीडर के साथ रहना पसंद करेंगे
टेलीकॉम सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर काफी डिफेसिंव सेक्टर है। टेलीकॉम सेक्टर को प्ले करने के लिए ऑप्टिक फाइबर कैपेक्स से जो कंपनी फायदा उठाती है हम उन कंपनी पर फोकस कर रहे है।टेलीकॉम सेक्टर में लीडर के साथ रहना पसंद करेंगे। चाहे हो भारती एयरटेल की कंपनी हो या फिर जियो। अभी तक हम वोडाफोन आइडिया से दूर रहे है। अगर डेरिवेटिव में इन्वेस्ट कर रहे है तो आपको ऑर्डर बैकलॉक पर फोकस करना चाहिए।
एग्रो केमिकल स्पेस काफी पसंद
आदित्य सूद ने कहा कि केमिकल स्पेस में एग्रो केमिकल स्पेस काफी पसंद है। एग्रो स्पेस से जुड़ी कंपनियों में निवेश करना चाहिए।






