हनुमानगढ़। राजस्थान के चूरू जिले से चौंकाने वाली खबर आ रही है। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बहू को सास और ससुर ने पहले पीटा और फिर उसे अर्धनग्न हालत में ही सड़कों पर दौड़ा लिया। वह अपने 3 साल के बच्चे को लेकर रोते बिलखते सड़क पर आ गई। कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की, उसका वीडियो जरूर बनाया जो अब वायरल हो रहा है।
कब और कहां की है ये घटना
इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि घटनाक्रम 15 सितंबर का है और आज सामने आया है। दरअसल राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले में रहने वाली महिला का ससुराल चूरू जिले में एक गांव में है। उसका पति विदेश में काम करता है। वह कुछ दिनों से अपने तीन साल के बच्चे के साथ अपने मायके में रह रही है। उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे निकाल दिया।
महिला थाने में पीड़िता ने रजिस्टर्ड कराया केस
महिला ने 15 सितंबर को चूरू जिले के महिला थाने में केस दर्ज कराया था कि 1 लाख रुपए कैश और अन्य सामान नहीं लाने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसे पीटा और उसके बाद उसके कपड़े फाड़ दिए। वह रोती रही और पहनने के लिए कपड़े मांगती रही, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इस मामले में चूरू महिला थाने के इंस्पेक्टर करतार सिंह ने बताया कि केस हमारे पास आया है, हम जांच कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बारे में जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि वीडियो 15 सितंबर का ही है और यह आज वायरल हो रहा है।