नई दिल्ली, 19 सितंबर,(The News Air): छोटे पर्दे का सबसे हिट और पसंदीदा क्राइम शो सीआईडी (CID) को लेकर जबरदस्त खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीआईडी सीजन 2 (CID 2) शुरू हो रहा है। इसी बीच नए सीजन के शुरू होने को लेकर ताजा अपडेट्स सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीआईडी 2 इसी साल नवंबर में सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। आपको बता दें कि सीआईडी हर उम्र के दर्शकों का फेवरेट शो रहा है। हालांकि, इसके अचानक बंद हो जाने की वजह से निराशा हुई थी, लेकिन इसके दोबारा शुरू होने की खबर से फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।
6 साल से हो रही सीआईडी के दोबारा शुरू करने की मांग
आपको बता दें कि लगातार 20 साल टीवी पर राज करने के बाद क्राइम शो सीआईडी को अचानक 2018 में बंद कर दिया था। इसके ऑफ एयर होते ही शो की स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को भी जोरदार झटका लगा था। इस शो के बंद होने के बाद से ही शो को दोबारा शुरू करने की डिमांड की जा रही थी। अब खबर है कि 6 साल बाद सीआईडी अपने सीजन 2 के साथ लौट रहा है। सीरियल में दया का रोल प्ले करने वाले दयानंद शेट्टी ने शो से जुड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि यह सच है कि सीआईडी दोबार शुरू हो रहा है। इसकी शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होगी और इसे नवंबर मेंऑनएयर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शो अपने पुराने किरदारों के साथ दोबारा दर्शकों के बीच आएगा।
जनवरी 1998 में शुरू हुआ था CID
आपको बता दें कि क्राइम शो CID की शुरुआत 21 जनवरी 1998 को हुई थी। ये सीरीज बीपी सिंह द्वारा बनाई गई थी और फायरवर्क्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित थी। इसमें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युम्न, आदित्य श्रीवास्तव ने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया, दिनेश फडनीस ने इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स और नरेंद्र गुप्ता ने डॉ.सालुंखे का रोल प्ले किया था। 20 साल लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने बाद इसे 27 अक्टूबर 2018 को बंद कर दिया गया था। शो के करीब 1547 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे।






