Realme भी ला रहा है iPhone जैसा कैमरा बटन, वीडियो वायरल

0

 नई दिल्ली, 16 सितंबर,(The News Air): एप्पल कंपनी ने जब iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी, तब सबसे बड़ा आकर्षण कैमरा कंट्रोल बटन बताया जा रहा था। हालाँकि, यह बटन नहीं बल्कि प्रेशर-सेंसिटिव टचिंग सिस्टम है जो कैमरे को नियंत्रित करता है। अब चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी भी ऐसा ही कैमरा कंट्रोल बटन लाने जा रहा है। 

iPhone 16 सीरीज में एप्पल द्वारा पेश किए गए कैमरा कंट्रोल सेंसिटिव बटन में फोकस करने, ज़ूम करने और क्लिक करने जैसे फीचर थे। चीनी ब्रांड रियलमी भी अपने आगामी, अभी तक नाम न बताए गए स्मार्टफोन में ऐसा ही फीचर लाने की तैयारी में है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट ने कैमरा कंट्रोल बटन का वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि इस बटन का उपयोग करके कैमरा कैसे खोला जा सकता है, ज़ूम कैसे किया जा सकता है और क्लिक कैसे किया जा सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि रियलमी के आगामी GT 7 प्रो में यह कैमरा कंट्रोल बटन नहीं होगा। रियलमी ने यह नहीं बताया है कि यह फीचर किस फोन में आएगा। 

यह पहली बार नहीं है जब रियलमी ने एप्पल iPhone के फीचर से प्रेरणा ली है। कंपनी ने पिछले साल रियलमी C55 स्मार्टफोन मॉडल मिनी कैप्सूल नामक सॉफ्टवेयर फीचर के साथ लॉन्च किया था। यह एप्पल के डायनामिक आइलैंड जैसा ही था जो सेल्फी कैमरे के आसपास मौसम, फोन की चार्जिंग जैसी सूचनाएं दिखाता है। यह नोटिफिकेशन को पॉप-अप के रूप में दिखाने का एक तरीका था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments