नई दिल्ली, 16 सितंबर,(The News Air): दिन रविवार था, जगह दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक, कार्यकर्ता इकट्ठा थे। दिल्ली के सीएम मंच से कह रहे थे कि हौसले को तोड़ने की कोशिश हुई। लेकिन हम लोग किसी चुनौती से परेशान होने वाले नहीं। हर मुकाबले का सामना करते आए हैं और करेंगे भी। इसी के साथ उन्होंने कहा वो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे। इस्तीफे की बात अरविंद केजरीवाल के मुंह से सुनकर क्या मंत्री, क्या विधायक और क्या कार्यकर्ता सभी अवाक थे। एक सुर में आवाज आई कि इस्तीफा नहीं। लेकिन केजरीवाल ने कहा कि लड़ाई लंबी है। इन सबके बीच हम बात करेंगे कि क्या केजरीवाल इस्तीफा देने वाले पहले सीएम हैं या दिल्ली के इतिहास में कोई और था।
तब सहिब सिंह वर्मा ने दिया था इस्तीफा
आज से 26 साल पहले साल 1998 में दिल्ली की कमान साहिब सिंह वर्मा के हाथ में थी। लेकिन विधायकों के असंतोष की वजह से उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा था। पार्टी आलाकमान के सामने भी चुनौती कम नहीं थी। काफी सोच विचार के बाद यह फैसला लिया गया कि साहिब सिंह वर्मा को इस्तीफा देना होगा। पार्टी के निर्णय को स्वीकार करते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया और दिल्ली की कमान सुषमा स्वराज के हाथ में आई। सुषमा स्वराज सिर्फ 52 दिन सीएम रहीं और जब चुनाव हुआ तो बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। 1998 के बाद आज की तारीख में दिल्ली की गद्दी बीजेपी से दूर है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा वाला दांव काम करेगा। केजरीवाल के बाद दिल्ली की कमान आप की तरफ से कौन संभालेगा स्थिति साफ नहीं है। लेकिन कुछ महिला चेहरों का नाम सामने आ रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा नई बात नहीं है। हालांकि क्या इसका सियासी फायदा उठा पाने में वो कामयाब हो सकेंगे।