नई दिल्ली,11 सितंबर,(The News Air): अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल भी रद्द हो चुका है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन के रद्द किए जाने की आधिकारिक घोषणा मौसम के मिजाज को देखते हुए जल्दी ही कर दी गई. ये मैच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पहले 2 दिन का खेल गीले मैदान के चलते रद्द हुआ था. तीसरे दिन का खेल लगातार बारिश के चलते रद्द हुआ. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 16 साल बाद हुआ है जब किसी टेस्ट में पहले तीन दिन का खेल लगातार रद्द हुआ है.
16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा
किसी टेस्ट मैच में आखिरी बार पहले 3 दिन का खेल साल 2008 में रद्द हुआ था. बड़ी बात ये है कि न्यूजीलैंड उस टेस्ट मैच का भी हिस्सा रहा था. वो टेस्ट मैच मीरपुर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच था.
बारिश ने रद्द कराया तीसरे दिन का खेल
भारतीय समय के अनुसार अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले इकलौते टेस्ट मैच में तीसरे दिन के रद्द किए जाने की घोषणा सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर ही कर दी गई. दरअसल, लगातार बारिश से ग्राउंड की हालत इतनी दयनीय हो गई कि मैच रेफरी और अंपायर्स को अपने फैसले पर पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगा.






