फार्मा शेयरों में निवेश के मिल रहें है मौके

नई दिल्ली, 31 अगस्त (The News Air): Citrus Advisors के फाउंडर संजय सिन्हा का कहना है कि सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा और पावर सेक्टर मौजूदा बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक्सपोर्ट और डॉमेस्टिक मार्केट में जिस तरह से फार्मा सेक्टर को लेकर ऑपर्च्युनिटी आई है और जिस तरह से इस सेक्टर का वैल्यूएशन नजर आ रहा है उससे ये कहा जा सकता है कि इसमें निवेश के काफी मौके बन रहे है। संजय सिन्हा के मुताबिक लॉर्जकैप , मिडकैप और स्मॉलकैप फार्मा में निवेश के मौके बन रहे है। वहीं पावर सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2030 तक पावर की पीक डिमांड 450 गीगावाट तक जाने की उम्मीद है। आगे पावर सेक्टर में काफी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। जिसके चलते इस सेक्टर में लंबी अवधि के लिहाज से पावर सेक्टर में निवेश किया जा सकता है। संजय सिन्हा के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर भी निवेश के मौके मिल रहे हैं।

साल का सेकेंड हाफ आईटी कंपनियों के लिए रहेगा बेहतर

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि सेक्टर को लेकर अभी भी निवेशकों के मन असमजंस बना हुआ है। हालांकि जिस तरह से आईटी कंपनियां बड़े -बड़े ऑर्डर ले रही है और जिस तरह से कंपनियों की कमेंट्री आई है उसे देखकर नहीं लगता कि साल का सेकेंड हाफ आईटी कंपनियों के लिए बुरा होगा।

NBFC के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर बैंक पसंद

निजी बैंक VS NBFC पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि फंडामेटल लिहाज से देखें तो प्राइवेट बैकिंग स्पेस पर कंफर्ट ज्यादा नजर आ रहा है। क्योंकि एनबीएफसी स्पेस में बीच-बीच में रेगुलेटरी मोमेंट के कारण भी स्टॉक्स को मार पड़ती है। एनबीएफसी की तुलना में बैंकिंग में रेगुलेटरी इन्वारमेंट काफी स्टेबल रहा है। लिहाजा एनबीएफसी और प्राइवेट सेक्टर बैंक में मेरा छुकाव प्राइवेट सेक्टर बैंक पर ज्यादा होगा। आगे मिड साइज प्राइवेट सेक्टर बैंक भी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएगी।

न्यू एज कंपनियों पर करें निवेश

न्यू एज स्टॉक्स पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि हमारे पोर्टफोलियों में जोमैटा और Protean Egov Tech का शेयर मौजूद है। इन दोनों कंपनी की प्रोबेबिलिटी पूरी तरह से नजर आ रही थी। मेरा मानना है कि 2024 में बाजार में न्यू एज कंपनियों की ही थीम चलेगी। यह स्पेस निवेश के लिहाज से काफी एट्रिक्टिव नजर आ रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x