शिमला 29 अगस्त (The News Air): हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों को दो महीने के लिए वेतन और भत्ते नहीं मिलेंगे। इन्हें दो माह बाद सैलरी मिलेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को हिमाचल विधानसभा सदन में दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की विषम वित्तीय परिस्थिति के दृष्टिगत अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों व मुख्य संसदीय सचिवों सहित अपने वेतन व भत्ते दो माह तक विलंबित करता हूं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जून 2022 के बाद जीएसटी मुआवजे के बंद किए जाने से राज्य को राजस्व में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से राज्य को सालाना 2500-3000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के कारण भी राज्य की उधार लेने की क्षमता में लगभग 2000 करोड़ रुपये की कमी आ गई है। इन चुनौतियों के बारे में बताते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकल पाना आसान नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपना वेतन और भत्ते छोडऩे की घोषणा के बाद पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से भी वेतन व भत्ते छोडऩे की अपील की।