वेस्ट बैंक में इजरायली हमले में पांच फिलिस्तीनियों की मौत

0

नई दिल्ली, 27 अगस्त (The News Air): फिलिस्तीन के उत्तर पश्चिम इलाके तुल्कर्म में इजरायली बमबारी में पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने तुलकर्म इलाके के नूर शम्स कैंप पर हुए इस हमले की जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के इस भीषण हमले के बाद मृतकों के शव को सोमवार को तुल्कर्म के सरकारी अस्पताल में लाया गया।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, इजरायली आर्मी के प्रवक्ता अविचाय आद्राई ने इजरायली हवाई हमले में नूर शम्स इलाके के एक ऑपरेशन रूम को निशाना बनाए जाने की पुष्टि की है।

गाजा पट्टी में लगातार हो रहे इजरायली हमलों और उसका फिलिस्तीन की तरफ से विरोध की वजह से पश्चिमी तट पर इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच हमले और बढ़ गए हैं।

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सचिवालय का मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने दावा किया कि वेस्ट बैंक में हो रहे इजरायली हवाई हमले में औसतन हर दिन एक फिलिस्तीनी की मौत हो रही है।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष की शुरुआत के बाद इजरायली हवाई हमलों में अब तक 26 बच्चों सहित करीब 128 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

साथ ही इजरायली अधिकारियों के मुताबिक इस संघर्ष में करीब 19 इजरायलियों की भी मौत हुई है।

बता दें कि फिलिस्तीन के तुल्कर्म इलाके में स्थित नूर शम्स कैप को इजरायली डिफेंस फोर्सेज कई बार अपना निशाना बना चुकी है।

फिलिस्तीन के रेड क्रिसेंट अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की सेवा और आपातकालीन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने वाली सोसायटी रेड क्रिसेंट के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल महीने में एक इजरायली हमले में भी करीब 14 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई थी।

इसके अलावा जुलाई महीने में, इजरायली सेना ने नूर शम्स इलाके की मुख्य सड़क को 15 घंटे तक चले छापे के दौरान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments