Dealing Rooms Check: 30 रुपये तक की छलांग लगा सकता है ये दिग्गज स्टॉक,

0

Dealing Rooms Check: अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से बाजार दौड़ा। निफ्टी ने 25000 का स्तर पार किया। अब नए हाई पर निफ्टी का निशाना है। RIL, ICICI, HDFC BANK ने भी बाजार पर जोश भरा। बैंक निफ्टी करीब 300 अंक ऊपर नजर आया। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस बीच आज IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स डेढ़ परसेंट उछला। TCS और इंफोसिस एक परसेंट से ज्यादा चढ़े। बिड़लासॉफ्ट 4% की रफ्तार के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही परसिस्टेंट, कोफोर्ज और विप्रो में भी 2-3 फीसदी की तेजी दिखी। बाजार की चौतरफा तेजी में रियल्टी और मेटल शेयरों की भी मौज रही। निफ्टी के ये दोनों इडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़े । SAIL, NALCO और HINDALCO 3-4 परसेंट चढ़े। वही रियल्टी में LODHA और Mahindra Lifespace 4 परसेंट भागे। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज टाटा कम्यूनिकेशंस और वेदांता के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने टाटा ग्रुप की टाटा कम्यूनिकेशंस पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स ने इस स्टॉक का लक्ष्य 1980-1990 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि घरेलू फंड्स ने आज शेयर में खरीदारी की है।

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस मेटल स्टॉक की कंपनी में दांव लगाया है। यतिन ने कहा कि डीलर्स ने Vedanta के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs ने आज शेयर में खरीदारी की है। कंपनी रोड शो में जल्द निवेशकों से मुलाकात करेगी। डीलर्स के मुताबिक 20-30 रुपये तक ये स्टॉक चल सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments