Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी कि बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की होगी। यह दौर 19 अगस्त जारी रहेगा। बारिश के हालात ऐसे हो गए हैं कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, 78वें स्वतंत्रता दिवस को एक सिर्फ एक दिन ही रह गया है। और लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में होने वाले भव्य समारोहों में यह बारिश खलल डाल सकती है।