विदेश में अच्छी नौकरी की आस में ईरान गए बिहार में आरा के रहने वाले युवक की हत्या हो गई है. इस युवक को झांसा देकर पहले मुंबई बुलाया गया था. वहां से इसे अरब ले जाया गया जहां उसे बंधक बना लिया गया. इसके बाद कुछ दिनों तक उसे ईरान में रखा गया. इस दौरान उसके परिजनों से अपहर्ताओं ने दो करोड़ की फिरौती मांगी. वहीं जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो अपहर्ताओं ने ब्लूचिस्तान में उसकी हत्या कर पहाड़ियों में डाल दिया है.
युवक के पास से मिले उसके पासपोर्ट के जरिए पहचान होने के बाद भारतीय दूतावास ने युवक के परिजनों को सूचना दी है. युवक की पहचान बिहार में भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में सुखरौली गांव निवासी गौरव के रूप में हुआ है.गौरव के भाई सौरव ने बताया कि अपहर्ताओं ने पूरी योजना के तहत उसके भाई को अगवा किया था. उसे पहले विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर मुंबई बुलाया गया. यहां से अपहर्ता उसे अपने साथ लेकर संयुक्त अरब अमीरात ले गए.
ईरान में किया अगवा
ईरान में ही उसे अगवा कर लिया गया. इसके बाद कुछ दिन ईरान में रखा और उसके घर में इसकी सूचना देते हुए 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. सौरव के मुताबिक चूंकि दो करोड़ की राशि उनके लिए काफी बड़ी है. ऐसे में वह लोग अपने भाई को छुड़ाने के लिए लगातार अपहर्ताओं और भारतीय दूतावास से पत्राचार करते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इधर, सात महीने तक जब अपहर्ताओं को फिरौती की रकम नहीं मिली तो उसे लेकर ब्लूचिस्तान आए.
ब्लूचिस्तान में हत्या
यहां भी अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए कोशिश की, लेकिन रकम नहीं मिलने पर पहाड़ियों में ले जाकर गौरव की हत्या कर शव लावारिश छोड़ दिया. भारतीय दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक दो तीन-चार दिन पहले गौरव का शव पहाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली थी. उसका पासपोर्ट भी उसके पास था. इससे पहचान होने के बाद शव को दूतावास लाया गया और अब उसे भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.