Weather Tomorrow : दिल्ली के बाद यूपी में आज बरसे बादल, कल कैला रहेगा देशभर का मौसम,

0
Weather Tomorrow

कल का मौसम 1 अगस्त 2024: दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार रात हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी आई है लेकिन उमस अभी भी बरकरार है। वहीं आज दिन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद से लखनऊ में मौसम काफी सुहावना हो गया है। IMD की मानें तो अगले 12 घंटे में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम , त्रिपुरा, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में कल गिरेगा तापमान

दिल्ली में मंगलवार रात हुई बारिश के बाद दिल्ली में कुछ जगहों पर मौसम थोड़ा कूल हो गया है। हालांकि अभी भी राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। जो आज के तापमान से कम है। वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में कल बारिश पड़ने के भी आसार हैं।

यूपी में कल भी होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज भी राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के शहरों में मॉनसूनी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अभी बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहेगा। कल उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भी खूब बरस रहे मेघ

मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में करौली में सबसे अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई। IMD ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर और सीकर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments