कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में जारी हुआ रूट डायवर्जन प्लान

0

लखनऊ, 22 जुलाई (The News Air): सावन माह की शुरुआत के साथ ही सोमवार से भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। इसी के साथ भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए पवित्र नदियों का जल लाने के लिए कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो चुकी है। कांवड़ यात्रा में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

एम माह के लिए रूट डायवर्ट

इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान सावन के पांच सोमवार आएंगे। चूंकि सावन भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना होता है। इस कारण इस माह में भक्त भोलेनाथ का ​पवित्र नदियों के जल से अभिषेक करते हैं। इसी कारण वे कांवड़ लेकर दूर दूर तक जल लेने के लिए जाते है। इसलिए पु​लिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान एक माह तक लागू रहेगा।

प्रयागराज. प्रयागराज से लखनऊ बाराबंकी होकर बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जाने वाले वाहन लखनऊ के मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।

कानपुर. कानपुर नगर से लखनऊ होकर गुजरने वाले भारी वाहन रामादेवी से फतेहपुर, लालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।

लखनऊ. कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद लखनऊ के बंथरा/जुनाबगंज से मोहनलालगंज से खुजौली से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।

सीतापुर. शाहजहांपुर, बरेली से सीतापुर-लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीतापुर से चहलारी घाट, बहराइच, बलरामपुर होकर जा सकेंगे।

उन्नाव. कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन उन्नाव के ललऊखेड़ा से दाहिने अचलगंज से लालगंज से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और उन्नाव के पुरवा मोड़ से मोरांवा से बछरावां से हैदरगढ़ से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।

भारी वाहनों के लिए रूट प्लान

मौरावां से मोहनलालगंज कस्बा जाने वाले मार्ग पर सईं नदी पर पुल यातायात के लिए क्षतिग्रस्त है। इसके कारण मौरावां से मोहनलालगंज की तरफ भारी वाहनों का आवागमन सम्भव नहीं है।

शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर से लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन माडियांव आईआईएम रोड से पारा से वीआईपी रोड से शहीद पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।

लखनऊ से बाराबंकी/गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन इंदिरा कैनाल अयोध्या रोड से किसान पथ पर डायवर्ट किए जाएंगे जो किसान पथ सुल्तानपुर रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।

ये रूट भी रहेंगे डायवर्ट

1. डालीगंज इक्का तागा स्टैंड चौराहे से ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर बन्धा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर जा सकेगा।

2. मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।

3. मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर ट्रैफिक नही जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक हनुमान सेतु या बन्धा रोड होकर जा सकेगा।

4. बुद्धेश्वर चौराहे से सामान्य ट्रैफिक बुद्धेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्विस रोड या ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जा सकेगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments