NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा सिटी स्लिप जारी हो गई है. परीक्षा अगले महीने 11 अगस्त को होगी. ऐसे में जो भी लोग इसमें शामिल होने वाले हैं वह natboard.edu.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी. सिटी स्लिप के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है.
MBBS करने के बाद स्टूडेंट्स मेडिकल की किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करते हैं. इसके लिए नीट पीजी परीक्षा देना जरूरी होता है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS इस परीक्षा का आयोजन करता है. जो लोग नीट पीजी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके एडमिट कार्ड कुछ ही दिनों में आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे. जिस पर जाकर अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
नीट पीजी परीक्षा टेस्ट सिटी स्लिप जारी हो गई है. परीक्षा अगले महीने 11 अगस्त को होगी. ऐसे में जो भी लोग इसमें शामिल होने वाले हैं वह natboard.edu.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी. सिटी स्लिप के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है.
यहां देखें नीट पीजी परीक्षा 2024 का शेड्यूल
- नीट पीजी परीक्षा- 11 अगस्त को होगी
- नीट पीजी परीक्षा- 2 शिफ्ट में आयोजित होगी
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 8 अगस्त
- नीट पीजी रिजल्ट जल्द जारी होगी तारीख
पहले 23 जून को होनी थी परीक्षा
11 अगस्त से पहले नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन नीट यूजी पेपर लीक मामले में मचे बवाल के बाद इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई. NBEMS अब 11 अगस्त को परीक्षा का आयोजन करेगा जो शिफ्ट में होगी. जल्द ही शिफ्ट की जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी. . बताया जा रहा है कि NBEMS 29 जुलाई को ईमेल के के माध्यम से अलॉटेड परीक्षा शहर की जानकारी देगा. 8 अगस्त को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को एग्जाम शिफ्ट चुनने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
देश के 185 शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन
नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में होगा. हमेशा की इस बार की अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के मुताबिक परीक्षा देने के लिए शहर को सिलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा. जिसके तहत अभ्यर्थी बतौर ऑप्शन कोई भी चार शहर को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसके बाद सिलेक्ट किए गए शहरों में से ही अभ्यर्थियों को कोई एक शहर अलॉट होगा.






