कार में पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ था प्रेमी, तभी उतरकर भागने लगी प्रेमिका तो हो गया खूनी खेल

0

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर डाली. कार के अंदर पहले गर्लफ्रेंड पर शख्स ने धारदार हथियार से वार किया. घायल हालत में कार से बाहर निकलकर युवती मदद मांगने के लिए सड़क पर दौड़ने लगी. तभी शख्स ने पीछे से उसके सिर पर बांका से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे युवती की मौत हो गई. शख्स की पत्नी भी वारदात के समय उसी के साथ थी. पुलिस ने आरोपी शख्स को तो गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी अभी फरार है.

घटना हाफिजगंज थानाक्षेत्र की है. पवन गुप्ता नामक शख्स जो कि किराना व्यापारी है, उसका पिछले तीन सालों से एक युवती से अफेयर चल रहा था. युवती उससे जो कुछ भी मांगती, किराना व्यापारी उसकी हर डिमांड पूरी करता. लेकिन कुछ समय पहले व्यापारी की पत्नी को इसकी भनक लग गई. घर में खूब हंगामा हुआ. किराना व्यापारी ने पत्नी से वादा किया कि वो युवती से कभी बात नहीं करेगा.

लेकिन उधर, व्यापारी की प्रेमिका को यह बात रास नहीं आई. वो यह रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी. इसलिए रोज उससे मिलने पहुंच जाती. व्यापारी पवन गुप्ता पत्नी और प्रेमिका के बीच में फंस गया था. इसलिए उसने सोमवार को प्रेमिका से कहा कि वो उससे मिलने आए. प्रेमिका उससे मिलने पहुंची. जैसे ही वो कार में बैठी तो वहां पहले से ही व्यापारी की पत्नी बैठी थी. व्यापारी ने प्रेमिका को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

झूठे केस में फंसाने की धमकी

व्यापारी ने बताया- कार में जब मैं अपनी प्रेमिका को समझा रहा था तो वो लड़ने लगी. मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. तो मेरी पत्नी ने उसे थप्पड़ मार दिया. बस प्रेमिका और पत्नी के बीच लड़ाई शुरू हो गई. मुझे गुस्सा आया तो मैंने अपनी प्रेमिका के हाथ पर बांका से वार कर दिया. उसे चोट लगी तो वो कार से बाहर निकलकर भागने लगी. तब मैं भी उसके पीछे गया, उसके सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे वो वहीं मर गई. फिर हम वहां से भाग निकले.

अगले दिन मिला युवती का शव

पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अगले दिन हमें युवती का शव मिला. मोबाइल डिटेल से पता चला कि युवती की अंतिम बार किराना व्यापारी से बात हुई थी. हमनें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने गुनाह कबूल कर लिया है. व्यापारी की पत्नी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments