जालंधर, 10 जुलाई (The News Air): जालंधर पश्चिमी उपचुनाव के लिए गिनती के कुछ घंटे बचे हैं। वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पंजाब की प्रमुख पार्टियों के लिए आन का सवाल बने जालंधर वेस्ट हलके के उपचुनाव को करवाने के लिए जिला प्रशासन व चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,71,963 मतदाता हैं। इनमें 89,629 पुरुष व 82,326 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही उक्त क्षेत्र में 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। इन सभी के लिए कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मतदान के दिन हलके में सरकारी स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
जालंधर डीसी कम चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि 10 जुलाई बुधवार को अवकाश रहेगा। डीसी अग्रवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य सरकार के सभी कर्मचारी, जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं, इस विशेष अवकाश के हकदार हैं।
इसी तरह व्यापार, उद्योग, वाणिज्यिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मतदाताओं को वेतन सहित अवकाश दिया जाएगा। दूसरी तरफ अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे बड़े नेता वेस्ट हलके से निकल गए हैं। पुलिस ने हलके की सुरक्षा बढ़ा दी है व किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए भारी भरकम फोर्स लगाई गई है।