स्टूडेंट्स जब भी विदेश में किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो सबसे पहले स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन और भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फायदे जैसी चीजों के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. स्टूडेंस्ट को एजुकेशन लोन मिलता है. कई ऐसे बैंक हैं जो लोन देते हैं ऐसे में इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं कई यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती हैं.
विदेश में पढ़ाई करना ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है. हर साल बड़ी तादाद में युवा विदेश में पढ़ाई के लिए जाते हैं.अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रशिया, कजाकिस्तान ऐसे कई देश हैं जहां भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस और एमबीए की पढ़ाई के लिए जाते हैं. ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में साल में दो बार एडमिशन लेती हैं. बाहर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बजट एक बड़ी चिंता होती है. फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते लोग बाहर नहीं जा पाते. ऐसे में चलिए बताते हैं कि कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स जब भी विदेश में किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो सबसे पहले स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन और भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फायदे जैसी चीजों के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. जिससे उन्हें सही डिसीजन लेने में आसानी होगी. विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट्स को अपना बजट तय करना चाहिए.
एजुकेशन लोन ले सकते हैं स्टूडेंस्ट
स्टूडेंस्ट को एजुकेशन लोन मिलता है. कई ऐसे बैंक हैं जो लोन देते हैं ऐसे में इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं कई यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती हैं. इसके अलावा कई जगहों पर भारतीय छात्रों को अलग से भी स्कॉलरशिप भी मिलती है. स्टूडेंट्स इन चीजों के बारे में पता कर सकते हैं.
पार्ट टाइम जॉब करने का मिलता है मौका
इनके अलावा कुछ ऐसे भी देश हैं जो बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब करने का भी मौका देते हैं. यानी स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ जॉब भी कर सकते हैं ताकि उनका जेब खर्च निकल सके और उसका बर्डन कम हो सके. इसके बारे में जानकारी हासिल करके स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. भारत के मुकाबले रशिया, चीन, कजाकिस्तान जैसे कई ऐसे देश हैं जहां एमबीबीएस की फीस काफी कम है. ऐसे में स्टूडेंट्स इन जगहों पर एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि अमेरिका से एमबीबीएस करना महंगा होता है.