नई दिल्ली, 24 जून (The News Air) अडानी ग्रुप अब अपना फोकस एयरपोर्ट्स और पावर बिजनेस पर बढ़ाने जा रही है. उन्होंने बताया कि कच्छ कॉपर ने ग्रीनफील्ड रिफाइनरी में ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अगले एक दशक में कच्छ कॉपर रिफाइनरी को दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन स्मेल्टर बनाने का लक्ष्य है.
अडानी ग्रुप अब अपना फोकस एयरपोर्ट्स और पावर बिजनेस पर बढ़ाने जा रही है. एजीएम की बैठक में ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कंपनियों की उपलब्धियों पर पर बात करते हुए कहा कि FY24 में NDTV के ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39% की बढ़ोतरी हुई है. एयरपोर्ट्स पर यात्री यातायात में डबल डिजिट की ग्रोथ देखी गई है. जो बढ़कर 8.86 करोड़ तक पहुंच गया है.
अगले एक दशक का ये है प्लान
उन्होंने बताया कि कच्छ कॉपर ने ग्रीनफील्ड रिफाइनरी में ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अगले एक दशक में कच्छ कॉपर रिफाइनरी को दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन स्मेल्टर बनाने का लक्ष्य है. वित्त वर्ष 2024 में अडानी पावर की ऑपरेशन कैपेसिटी 12% बढ़कर 15,250 MW हो गई है. वहीं अडानी टोटल गैस ने CNG स्टेशनों का विस्तार करके 900 स्टेशनों के आंकड़े को पार कर लिया है. जबकि अडानी टोटल गैस ने 606 EV चार्जिंग पॉइंट्स की शुरुआत की है.
इतने हजार करोड़ का कैश है रिजर्व
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ग्रुप कंपनियों की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप के पास आज की तारीख में 59,791 करोड़ का कैश रिजर्व है. उन्होंने बताया कि अंबुजा सीमेंट्स, ACC, अडानी पोर्ट्स को AAA की रेटिंग मिली है. FY24 में 82,917 करोड़ का अब तक का हाईएस्ट EBITDA 45% की ग्रोथ के साथ दर्ज किया गया है. वहीं FY24 में कंपनी का PAT 40,129 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा है, पिछले साल की तुलना में 71% की ग्रोथ को दिखाता है.






