सिवान। बिहार में शनिवार को सिवान जिले में गंडक नदी पर बना पुराना ब्रिज अचानक धराशायी हो गया। देखते ही देखते पुल गंडक नहर में जा गिरा। ब्रिज बीच से दो टुकड़ों में बंटकर नहर में जा गिरा। हालांकि गनीमत ये रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हादसा दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत का बताया जा रहा है। पुल गिरने की घटना को लेकर आरजेडी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार पर हमला बोला है।
वीडियो
#CORRUPTION : Yet Another bridge crumbles with pillars collapsing in Siwan, Bihar.
Within five days, a second bridge collapsed, this time over the Gandak canal between Patedha and Garouli villages in Maharajganj subdivision of Siwan.#SiwanBridgeCollapse #Bihar #Gandakcanal… pic.twitter.com/aQO6gVqyTa— upuknews (@upuknews1) June 22, 2024