चंडीगढ़, 18 मई (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के नूंह में तीर्थयात्रियों से भरी बस में आग लगने से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के नूंह में तीर्थयात्रियों से भरी बस में आग लगने से एक बड़े हादसे की दुखद खबर मिली। जिसमें पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना से धार्मिक स्थानों की यात्रा पर गए कई पंजाबियों की दर्दनाक मौत की खबर है और कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
बता दें कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई थी। हादसे का शिकार लोग ज्यादातर पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो मथुरा और वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे. बस में करीब 60 लोग सवार थे. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.






