AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि आप और कांग्रेस, ये दोनों पार्टियां महिला विरोधी पार्टी हैं। अगर इतनी बड़ी घटना हुई है और संजय सिंह ने खुद इसे स्वीकार किया है, एफआईआर दर्ज की है तो फिर वो विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ क्यों घूम रहे हैं?
हाल में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली राधिका खेड़ा ने अब प्रियंका गांधी पर सीधे निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से बड़ा एक्टर दुनिया में कोई नहीं है। अगर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना सबसे बुरा दौर देखा है, तो वह तब था जब कांग्रेस के यही महासचिव राज्य में पार्टी के प्रभारी थे। इसके साथ ही खेड़ा ने कहा कि उन्होंने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का डायलॉग दिया लेकिन उनकी लड़ाई उनकी पार्टी की महिलाओं से है, मैं इसका जीता जागता उदाहरण हू।
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि आप और कांग्रेस, ये दोनों पार्टियां महिला विरोधी पार्टी हैं। अगर इतनी बड़ी घटना हुई है और संजय सिंह ने खुद इसे स्वीकार किया है, एफआईआर दर्ज की है तो फिर वो विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ क्यों घूम रहे हैं? यदि उनकी अपनी ही पार्टी का राज्यसभा सांसद मुख्यमंत्री कार्यालय में सुरक्षित नहीं है, तो वह महिला सुरक्षा के नाम पर वोट कैसे मांग सकते हैं? अगर उनकी पार्टी के प्रवक्ता कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षित नहीं हैं, तो प्रियंका गांधी वाड्रा कैसे कह सकती हैं कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’।
वहीं, भूपेश बघेल पर वार करते हुए खेड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को पीएससी फर्जीवाड़ा और बेरोज़गारी भत्ते के मामले में आपने ठगा। महिलाओं को ₹500 देने का वादा करके नही दे पाए, और महिलाओं का सम्मान आप और आपकी पार्टी कितना करती है इसका उदाहरण मैं ही हूं! रायबरेली की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें कका !! दरअसल, बघेल ने एक्स पर लिखा था कि कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेगी, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी, सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा, महिलाओं के खातों में ₹1 लाख आएंगे। INDIA की सरकार आम देशवासियों की सरकार होगी, सबको न्याय देगी।