केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज (15 मई 2204) सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences – AIIMS) में निधन हो गया है। पीटीआई के मुताबिक, सुबह 9.28 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। वो पिछले कुछ दिन से ‘वेंटिलेटर’ पर थीं। उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस (pneumonia along with sepsis) से भी पीड़ित थीं।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने माधवी राजे के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार मिला। मां जीवन का आधार होती हैं। इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.।।ॐ शांति।।”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने… pic.twitter.com/I8dWlrxd68
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 15, 2024