हरियाणा के बहादुरगढ़ रोड पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। युवक अपने दोस्तों सहित अपने प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यालय में बैठा था। उसी वक्त बाइक पर सवार हो 2 से 3 युवक चेहरे पर नकाब बांधे ऑफिस में घुस आए। नकाबपोश हमलावरों के हाथों में पिस्तौल थी।
अंदर आते ही आरोपियों ने गोलियों की जमकर बरसात कर दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनुज राव निवासी दिल्ली गेट के रूप में हुई है। अनुज अपने दोस्त रविंद्र, आकाश और प्रवीण के साथ ऑफिस में बैठा था। युवक का कार्यालय बहादुरगढ़ रोड पर पंजाबी रसोई के निकट ही स्थित है। यह घटना पिछली रात करीब 8 बजे की है। आरोपियों ने अनुज पर सीधे गोलियां दागीं।
10 से 12 राउंड की फायरिंग
हमले में अनुज के ऊपर करीब 10 से 12 राउंड फायर किए गए। जांच में चिकित्सकों ने मृतक के शव से 6 से 7 गोलियां बाहर निकली। कार्यालय में प्रवेश करते ही आरोपियों ने अनुज के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीधी फायरिंग के कारण अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। अनुज के दोस्त पास रखी कुर्सियों की सहायता से खुद को बचाने में कामयाब हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले का जायजा लिया और शव को सिविल अस्पताल के शवागृह में रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों का बयान लिया परिजनों ने बयान में किसी पर कोई शक नहीं जताया है। परिजनों ने कहा हमें अनुज की किसी से रंजिश होने के विषय में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।