नई दिल्ली, 21 मार्च (The News Air) भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, इसमें तमिलनाडु की 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे. अभी ए राजा यहां से सांसद हैं. इसके बाद भाजपा ने कोयंबटूर से ए अन्नामलाई को बीजेपी उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. सूची में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का भी नाम है, जिन्हें साउथ चेन्नई से मैदान में उतारा गया है.
भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में विनोज पी सेल्वम को चेन्नई सेंट्रल, एसी शम्मुगम को वेल्लोर, सी नरसिम्हा को कृष्णगिरि, टी आर पारिवेंदर को पेराम्बलुर, नेनार नागेंद्रन को थुथुक्कुड़ी से और पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
BJP releases its third list of candidates for the Lok Sabha elections 2024. pic.twitter.com/tConJAulSo
— IANS (@ians_india) March 21, 2024