Jeetendra Health Update : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के फैंस उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद से परेशान हैं। 83 वर्षीय जितेंद्र सोमवार को जरीन खान की प्रार्थना सभा में सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिर पड़े थे। अब उनके बेटे तुषार कपूर ने उनकी सेहत पर अपडेट देते हुए कहा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
कैसे गिरे थे जितेंद्र?
जितेंद्र का यह वीडियो सोमवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह संजय खान की पत्नी जरीन खान की प्रार्थना सभा में एंट्री लेते दिख रहे हैं। तभी सीढ़ियों पर चलते-चलते अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ते हैं। इसके बाद आसपास मौजूद लोग फौरन उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं और उन्हें सहारा देकर उठाते हैं।
तुषार बोले- ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं’
इस पूरी घटना के दौरान 83 वर्षीय जितेंद्र ने अपनी मुस्कान नहीं खोई, लेकिन वीडियो ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया। अब उनके बेटे तुषार कपूर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में पापा की हेल्थ अपडेट दी है। तुषार ने कहा, “वो बिल्कुल ठीक हैं। वह ज्यादा जोर से नहीं गिरे थे, जिस वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई।”
जरीन खान की प्रेयर मीट में पहुंचे थे
यह प्रार्थना सभा इंटीरियर डिजाइनर और पूर्व मॉडल जरीन खान की याद में रखी गई थी, जिनका 7 नवंबर को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। जरीन खान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जितेंद्र के अलावा रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, अली गोनी और जैसमीन भसीन समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं।
मुख्य बातें (Key Points):
- 83 वर्षीय एक्टर जितेंद्र जरीन खान की प्रार्थना सभा में सीढ़ियों पर गिर पड़े।
- घटना का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए।
- बेटे तुषार कपूर ने हेल्थ अपडेट दिया, कहा- ‘वो बिल्कुल ठीक हैं, चोट नहीं आई है।’
- जरीन खान (संजय खान की पत्नी) का 7 नवंबर को निधन हो गया था।






