रामपुरा फूल (The News Air) मानसा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नशे के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान नशे के रूप में बरामद होने वाली दवाईयां भी बरामद की गई हैं।
आरोपियों से यह सब बरामद हुआ
मानसा के SSP नानक सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से कई जगहों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 क्विंटल डेढ़ किलो चूरा पोस्त, 5 ग्राम हेरोइन 250 नशीली गोलियां, 30 ग्राम अफीम समेत 30 हजार की ड्रग मनी, 135 कैप्सूल और स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील
वहीं आबकारी एक्ट के तहत 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। SSP नानक सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। अगर आपको कहीं भी कोई नशा बेचने वाले तस्कर के बारे में कोई जानकारी को तो इसकी सूचना पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर दी जाए।