RSS Leader Murder Case – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता श्रीनिवासन (Srinivasan) की हत्या के मुख्य आरोपी शमनद ई (Shamnad E) उर्फ शमनद इल्लीकल (Shamnad Illikal) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी केरल (Kerala) के एर्णाकुलम (Ernakulam) से की गई है। आरोपी पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह बीते तीन सालों से फरार था।
शमनद की गिरफ्तारी से पहले एनआईए की फरार ट्रैकिंग टीम (NIA Fugitive Tracking Team) ने लगातार पीछा किया और खुफिया जानकारी के आधार पर एर्णाकुलम में छापा मारकर उसे पकड़ लिया। आरोपी लंबे समय से मलप्पुरम (Malappuram) जिले के मंजेरी (Manjeri) का निवासी है और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India – PFI) के नेताओं के संरक्षण में पहचान छिपाकर रह रहा था। एनआईए की जांच के मुताबिक, आरोपी कई अन्य मामलों में भी वॉन्टेड था और देश में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) फैलाने की साजिश में शामिल था।
सितंबर 2022 में केरल के पलक्कड़ (Palakkad) में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की नृशंस हत्या हुई थी, जिसमें शमनद की भूमिका सामने आई थी। एनआईए की प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी, जिसका मकसद समाज में सांप्रदायिक तनाव और अस्थिरता फैलाना था। बयान में बताया गया कि यह साजिश कथित तौर पर PFI नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा रची गई थी।
गिरफ्तारी के दौरान एनआईए को पता चला कि शमनद देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था और वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच सके। लेकिन आखिरकार एनआईए की रणनीति और खुफिया जाल के जरिए वह गिरफ्तार हो गया।
एनआईए की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि वह देश विरोधी ताकतों के खिलाफ गंभीरता से काम कर रही है और देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। शमनद की गिरफ्तारी से न केवल इस केस में महत्वपूर्ण मोड़ आया है, बल्कि इससे जुड़े कई अन्य मामलों की जांच को भी नया आधार मिलेगा।